GAMPRO Powder
Table of Contents
GAMPRO
गेमीप्रो
गर्भस्थापन, गर्भस्थ शिशु के सम्पूर्ण विकास और गर्भ रक्षण के लिए
पशु पालक मित्रो गेमीप्रो पाउडर गर्भाशय में अण्डोत्सर्ग को सुनिश्चित करता है।
गर्भाशय उत्तको को गर्भ को थामे रखने लायक बनाये रखता है।
युग्मनज के आरोपण में (बच्चा लगने में) मदद करता है।
जब आपका पशु बार बार गाभिन होता हो या फिर आपको अपने पशु के गर्भपात होने का डर हो या फिर आपके पशु का बार बार गर्भपात होता हो तो समझो आपके पशु की बच्चेदानी में कुछ अनियमितताए आ गई है। बच्चेदानी की इन अनियमितताओं को दूर करने के लिए गेमीप्रो पाउडर का प्रयोग करना चाहिए। बच्चेदानी में होने बाली अनियमितताओं को दूर करके बच्चेदानी को गर्भ के लिए तैयार करता है।
गर्भाशय की प्रजनन क्षमता, मजबूती और उत्तेजना बनाये रखता है
गर्भाशय के कार्यों को विनियमित और सुचारु करने में मदद करता है।
भ्रूण की मृत्यु और गर्भपात को रोकता है
प्रोजेस्टेरोन हार्मोन को स्रावित करने के लिए कॉर्पस ल्यूटियम और प्लेसेंटा जैसे प्रजनन अंगों को उत्तेजित करता है इस प्रकार जस्टाप्रोजन पाउडर पशु के गर्भाधान को सुरक्षित रखता है।
IN ABORTION
पशुओ को गर्भपात से बचाने के लिए आप उन्हें प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन का टिका (ठंडा टिका) लगवाते है लेकिन टिका (ठंडा टिका) लगवाने से तो पशु को केवल सप्ताह भर तक आराम मिलता है। उसके बाद फिर आपकी नीद हराम जब आपको पशु से गर्भपात होने का डर हो तो उन्हें गेमीप्रो पाउडर खिलाना चाहिए जिससे पशु का शरीर अपने आप प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन बंनाने लग जाए और गर्भपात होने का डर दूर हो जाये।
भ्रूण विकास के लिए अपरा (प्लेसेंटा) को उत्तेजित करता है
सुरक्षित गर्भावस्था के लिए पोषक तत्वों, आदि के प्लेसेंटल परिवहन की सुविधा देता है
गर्भपात और अपरिपक्व प्रसव के जोखिम को कम करता है
COMPOSITIONS:
हर्बल सप्लीमेंट 96gm
(शतपर्वा , सरूनघटक, सतमूली, कालबोल, कटुफल, कुमुद, लोध्रा, चिरायता, भृंगराज, पुत्रंजीवा)
एमिनो एसिड 12gm
(लायसिन और मेंथिनोनिन)
मिनरल्स 4gm
(आयरन और जिंक)
HERBAL SUPPLEMENT
हर्बल सप्लीमेंट 96gm
(शतपर्वा , सरूनघटक, सतमूली, कालबोल, कटुफल, कुमुद, लोध्रा, चिरायता, भृंगराज, पुत्रंजीवा)
शतपर्वा एक बहुत प्रसिद्ध घास जो हरी, सफ़ेद प्रकार की होती है इस का वनस्पितिक नाम कैनोडों डाकटयां है इस घास में शीतलन गुण होते हैं। यह मूत्र उत्पादन को बढ़ाता है और गर्भाशय की आंतरिक परतों को मजबूती देता है। यह गर्भाशय और मूत्राशय की श्लैष्मिक परत की सूजन को कम करने में मदद करता हैइस प्रकार एक स्वस्थ्य गर्भ के लिए पशु को तैयार करता है
सरूनघटकन(सगरपोंखा) का मुख्या प्रभाव पाचन और लिवर सम्बन्धी विकारो को सही करने में होता है यह स्वस्थ गर्भ कल के लिए जानी जाती है और गर्भकाल के दौरान पशु के शरीर में लाभकारी पित्त रस की मात्रा को नियमित रखता है।
सतमूली(शतावरी) पशु में हार्मोनल अनियमितता को सही कर के गर्भाशय को नियमित अण्डोत्सर्ग के लायक बनता हे और शुक्रनिषेचन के समय बच्चा लगाने में भी मदद करता है
कटुफल (कायफल) में अच्छे एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते है जो पशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है पशु को स्वस्थ गर्भधारण और प्रशव के लिए तैयार रखता है
ये हर्ब्स पशु में बच्चे के सम्पूर्ण गर्भकाल में विकाश और गर्भपात को रोकने का काम करती हे
AMINO ACIDS
एमिनो एसिड 12gm
(लायसिन और मेंथिनोनिन)
एमिनो एसिड मिल कर प्रोटीन बनाते हे लाय
सिन और मेंथिनोनिन मुख्य एमिनो एसिड हे जो गर्भस्त बच्चे के विकाश में मुख्य भूमिका निभाते हे इस प्रकार बच्चेदानी में पानी का काम होना और बच्चे की गेस्ट्रेशनल उम्र के अनुसार वजन को बनाये रखना भी सुनिश्चित करता है
MINERALS
मिनरल्स 4gm
(आयरन और जिंक)
गेमीप्रो पाउडर में आयरन और जिंक जैसे अतिआवशयक खनिज तत्त्व का होना इसे अपने कार्य में और भी बेहतर बनाते है आयरन माँ और बच्चे दोनों में खून की कमी और कमजोरी को दूर रखने में मदद करता है और जिंक नई कोशिकाओं के निर्माण रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकाश और स्वस्थ गर्भकाल को सुनिश्चित करता है और जिंक की शरीर में अच्छी मात्रा बच्चा होने के बाद गर्भाशय का जल्दी ठीक करने और गर्भाशय को संक्रमण से बचाना और अगली ब्यांत के समय रिपीट ब्रीडिंग जैसी समस्या से बचाने में मदद करता है
तो पशु पालक मित्रो गेमीप्रो पाउडर देने से आप के पशु की ये ब्यांत और अगली ब्यांत दोनों में फ़ायदा होगा इस लिए अपने पशु को गेमीप्रो पाउडर जरूर खिलाइये .
DOSES:
खुराक
गर्भपात से बचने के लिए : ५० ग्राम रोजाना १०दिनो तक
जब पशु बार बार गाभिन होता है (रिपीट ब्रीडिंग) : जब पशु बार बार गाभिन होता है तो वह प्रत्येक २१ दिनों बाद हिट में आता ही आता है। ऐसे पशुओ को गर्भाधान करवाने के तुरंत बाद २५ ग्राम प्रतिदिन २०दिनो तक
गर्भस्थ बच्चे के विकास के लिए २५ ग्राम रोजाना
AVAILABILITY
उपलब्धता : 300, 600 ग्राम पैक.